गढ़वा में नगर उंटारी के हेडमास्टर अनिल विश्वकर्मा की दीपावली हुई खराब, 5000 रुपए घूस लेते धराए

गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी के हेडमास्टर साहब की दीपावली खराब हो गई. MDM की राशि निकासी के एवज में 5000 रुपए घूस लेते ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

anil-IKe8X4o5J8.jpeg

गढ़वा : नगर उंटारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को पलामू ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया गया कि MDM की राशि निकासी के एवज में प्रधानाध्यापक ने घूस की मांग की थी.

क्या है शिकायत

राजकीय मध्यामिक विद्यालय, नगर उंटारी में विद्यालय प्रबंधन समिति S.M.C के अध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक द्वार राशि निकासी के एवज में घूस की मांग की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू से की. शिकायत में बताया गया कि सितंबर माह के MDM की राशि की निकासी के एवज में प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने पांच हजार रुपए की घूस मांगी. घूस नहीं देने पर सितंबर माह की राशि निकासी नहीं करने दी गई.

शिकायत मिलते ही एक्शन में आयी ACB की टीम

इधर, शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने अपने स्तर से जांच- पड़ताल शुरू की. शिकायत सही पाये जाने पर ACB पलामू की टीम ने योजना बनाई. योजना के तहत शिकायतकर्ता ने पांच हजार रुपए घूस के तौर पर प्रधानाध्यापक को दिए. जैसे ही प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने पांच हजार रुपए लिए. वैसे ही ACB की टीम ने उसे धर दबोचा. हालांकि, इस दौरान अनिल काफी बचने का प्रयास किए, लेकिन ACB टीम की चंगुल से नहीं बच पाए. इसके बाद ACB की टीम उसे पलामू ले गई.  

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response