गढ़वा में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, पांच की मौत, सीएम ने जताया दुःख
- Posted on March 10, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 325 Views

गढ़वा: झारखंड के गढ़वा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. जिले में एक पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना गढ़वा बाजार क्षेत्र में स्थित एक पटाखा दुकान में घटी. मंगलवार दोपहर अचानक दुकान में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में रखे विस्फोटक सामग्री के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
आग लगते ही आसपास के लोग दुकान के पास पहुंचे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी को बचाने का मौका नहीं मिला. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस घटना पर दु:ख जताया है. एक्स में पोस्ट कर सीएम ने कहा “गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.’’
Write a Response