माओवादियों की IED ब्लास्ट की साजिश नाकाम, पश्चिम सिंहभूम-खूंटी बॉर्डर पर 18 बम बरामद
- Posted on July 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 103 Views
-i9lLYqWwuX.jpg)
Khunti: झारखंड में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सीमावर्ती इलाके (अड़की थाना के कोचांग के पास) में नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गए 18 IED बम ने बरामद किये हैं. प्रत्येक का वजन लगभग तीन-तीन किलोग्राम है. बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी बम बरामद किये थे.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले बम
पश्चिमी सिंहभूम के एसपी को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों ने पश्चिमी सिंहभूम एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक छिपाकर रखा है. इसके बाद आज सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों को यह सफलता मिली. ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, खूंटी पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.
शीर्ष माओवादी नेताओं की तलाश में सर्च अभियान जारी
सूचना है कि मिसिर बेसरा, अनमोल, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा मोछु अनल, असीम मंडल, अजय महतो, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा जैसे शीर्ष माओवादी अपने दस्ते के साथ सारंडा/ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर इन इलाकों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Write a Response