कोलकाता
:
एंटी रेप बिल को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज बुलाया गया है
.
ममता सरकार ने कोलकाता केस के बाद यह नया बिल बनाया है
.
इसमें रेपिस्ट के लिए फांसी या फिर मरने तक जेल का प्रावधान किया है
.
टीएमसी सरकार इस बिल को विधानसभा में रखेगी
.
टीएमसी ने इसपर बीजेपी से समर्थन मांगा है
.
वहीं बीजेपी ने इस बिल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि ममता सरकार हमदर्दी पाने के लिए यह बिल ला रही है
.
दोपहर बाद शुरू होने वाले इस सत्र के पहले दिन हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है
.
विपक्षी भाजपा आर
.
जी
.
कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टर बलात्कार
-
हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकती है
.
ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर रेप
-
मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध
-
प्रदर्शन जारी है
.
इस घटना के बाद से लगातार सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है
.
वहीं
,
विपक्षी दल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं
.
इसी सिलसिले में ममता ने आज
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है
.
इस सत्र में सीएम ममता बनर्जी एक विधेयक पेश करेंगी
,
जिसमें रेप के दोषियों को दस दिन के अंदर फांसी की सजा दिए जाने का प्रस्ताव है
.
सूत्रों के मुताबिक यह सत्र दो दिवसीय है
.
मंगलवार को यह विधेयक पेश किए जाने की संभावना है
.
बीजेपी भी इस विधेयक का समर्थन करेगी
.
बता दें
,
ट्रेनी डॉक्टर रेप
-
मर्डर केस को लेकर डॉक्टर विरोध जता रहे हैं
.
इन डॉक्टरों की मांग है कि अभया को हर हाल में न्याय मिले और रेप के दोषियों को मौत की सजा हो
.
इसके साथ
-
साथ सीएम ममता बनर्जी अपने पद से इस्तीफा दें
.
कुछ दिन पहले इस घटना के विरोध में एक छात्र संघ ने बंगाल बंद बुलाया था
.
यह बंद सफल ना हो इस वजह से पूरे शहर में करीब
6
हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था
.
बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास लाठीचार्ज किया और आंसू
-
गैस के गोले छोड़े
.





