Hazaribagh: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार तड़के हजारीबाग में एक महत्वपूर्ण छापेमारी अभियान चलाया. करीब सुबह 5 बजे, एजेंसी की एक बड़ी टीम ने पेलावल इलाके में रहने वाले दंत चिकित्सक डॉ. जमील के आवास पर अचानक कार्रवाई की.
सूत्रों के मुताबिक, यह छापा हजारीबाग में सक्रिय आतंकी नेटवर्क, उसके संपर्कों और संभावित टेरर फंडिंग मॉड्यूल की जांच का हिस्सा है. कार्रवाई के दौरान 200 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिन्होंने पूरे क्षेत्र को घेरकर पेलावल को पुलिस छावनी में बदल दिया.
इस इलाके का नाम पहले भी चर्चा में रहा है, क्योंकि यहां से ISIS से जुड़े कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच एजेंसी को संदेह है कि डॉ. जमील का संबंध देशभर में आतंकी संगठनों के लिए भर्ती और लॉजिस्टिकल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क से हो सकता है.
फिलहाल NIA ने डॉ. जमील को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. टीम उनके घर से लैपटॉप, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर रही है, ताकि टेरर फंडिंग के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके. हालांकि, यह कार्रवाई किस विशेष मामले से जुड़ी है, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी.



