ईडी की बड़ी कार्रवाई: अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज की 1.01 करोड़ की संपत्ति और 13.24 एकड़ जमीन जब्त
- Posted on September 24, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 481 Views
-JD2RSTNXsV.jpg)
हजारीबाग: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने बालू के अवैध कारोबार से अर्जित काली कमाई से खरीदी गई संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.01 करोड़ रुपये मूल्य का एक पक्का मकान और 13.24 एकड़ जमीन जब्त की है.
क्या है मामला?
ईडी की जांच में सामने आया है कि अंकित राज ने बालू के अवैध व्यापार से मिली आय से हजारीबाग जिले के कई इलाकों में कृषि और आवासीय भूमि खरीदी. इनमें कई जमीनें नकद भुगतान से और कुछ बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से खरीदी गईं. जांच एजेंसी के अनुसार, इन लेन-देन के पीछे मनी लॉन्ड्रिंग की स्पष्ट तस्वीर उभरती है.
मुख्य संपत्ति: 1.01 करोड़ की कीमत वाला मकान
साल 2021 में अंकित राज ने मौजा केंटोनमेंट में 8 डिसमिल जमीन 75 लाख रुपये में खरीदी (सेल डीड नंबर: 9106/2021). इसी जमीन पर उन्होंने 26 लाख रुपये की लागत से एक पक्का मकान बनवाया. इस जमीन और मकान की कुल वैध घोषित कीमत 1.01 करोड़ रुपये बताई गई है, जिसे अब जब्त कर लिया गया है.
2.85 करोड़ की अवैध जमीन खरीद का खुलासा
ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया कि अंकित राज ने विभिन्न गांवों और मौजों में कुल 13.24 एकड़ जमीन खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.85 करोड़ रुपये है. इनमें से कई जमीनें नकद खरीदी गईं, और कुछ बैंक खातों के माध्यम से अवैध धन को वैध दिखाकर खरीदी गईं.
फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त
जमीनों के साथ-साथ दो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भी जब्त की गई हैं, जो अवैध कमाई से जुड़ी बताई जा रही हैं.
जब्त की गई संपत्तियों का विस्तृत विवरण
जोरदाग 53.5 डिसमिल, सदमपुर 89.16 डिसमिल, बहोरनपुर 73 डिसमिल, सदमपुर16 डिसमिल, बहोरनपुर (आवासीय) 33 डिसमिल, सदमपुर 27.5 डिसमिल, बहोरनपुर (कृषि) 1.13 एकड़, भादीखाप (आवासीय) 44.75 डिसमिल, बहोरनपुर (कृषि)1.23 एकड़, सदमपुर 41.25 डिसमिल, बाभनबी (आवासीय) 11.65 डिसमिल, सदमपुर 31 डिसमिल, सदमपुर 75 डिसमिल, जोरदाग 52.5 डिसमिल, सदमपुर 8.76 डिसमिल, नवादा (आवासीय)14 डिसमिल, बहोरनपुर (कृषि योग्य) 80 डिसमिल, सदमपुर 16.50 डिसमिल, सदमपुर 16 डिसमिल, सिरकी 4 डिसमिल, सदमपुर (कृषि योग्य) 2.07 एकड़, केंटोनमेंट 8 डिसमिल, नया खाप 9.31 डिसमिल, केरेडारी 42 डिसमिल, नया खाप 20.69 डिसमिल, केरेडारी 36 डिसमिल, हुपाड़ (आवासीय)14 डिसमिल, सदमपुर 63 डिसमिल.
Write a Response