मधुपुर HDFC बैंक में करोड़ों की डकैती... हेलमेट और बुर्का पहनकर आए लुटेरों ने पूरा लॉकर कर दिया साफ, ग्राहकों-कैंबकर्मियों को पीटा
- Posted on September 22, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 534 Views

Deoghar: देवघर के मधुपुर स्थित HDFC बैंक में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया है. 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दोपहर करीब 12:45 बजे हेलमेट और बुर्का पहनकर दो लोग बैंक के अंदर घुसे. उसके बाद उनके पीछे से चार और लोग आये. बैंक में घुसते ही इन लोगंने ने हथियार के बल पर ग्राहकों और बैंककर्मियों का मोबाइल ले लिया. बैंक कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की. अपराधियों ने बैंक का पूरा लॉकर साफ कर दिया. साथ ही ग्राहकों के पास से और बैंक में रखे नगदी और जेवरात भी लूट ले गये.
20 मिनट तक मचाया उत्पाद
अपराधियों ने करीब 20 मिनट तक बैंक में लूटपाट की और फिर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीपीओ व मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. देवघर के एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुंचे. उनकी देखरेख में पुलिस की टीम अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही विशेष टीम भी बनाई गई है जो जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
बैंक का शटर बंद कर हुए फरार
बैंक में मौजूद ग्राहकों ने बताया कि 6 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि एक अपराधी बुर्का पहने हुआ था। उन्होंनेने बंदूक दिखाकर गार्ड पर अटैक किया। बंदूक से ग्राहक और बैंककर्मी को मारना शुरू किया। ग्राहकों और बैंक में मौजूद सभी कैश के साथ बैंक के लॉकर का पूरा कैश भी लेकर भाग गए, जाते समय बैंक का शटर अपराधियों ने बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि करोड़ों की लूट हुई है. फिलहाल लूटी गयी राशि का आकलन किया जा रहा है. उधर घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
Write a Response