संघर्षों को पार कर बनाई पहचान, KBC में पहले दिन जीते दो लाख रुपये
- Posted on September 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 38 Views
-RYjq1NbKeW.jpg)
Dhanbad: सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अबतक धनबाद जिले से कई लोग पहुंच चुके हैं. गुरुवार को इस शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज जवाब देकर धनबाद के कुमारधुबी की कुमारी पूजा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठीं. पूजा ने खुद को एक होममेकर बताया, जो क्लास 1 से 8 तक के बच्चों को घर पर सभी विषय पढ़ाती हैं. पूजा की ससुराल बिहार में है, लेकिन वह ओडिशा के बलांगीर में अपने पति के साथ रहती हैं. पूजा जियोग्राफी में एमए किया है और नेट पास हैं. उनका आगे पीएचडी करने का सपना है. पूजा ने बताया कि आर्थिक दिक्कतों के कारण वह पीएचडी का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पायीं.
पूजा ने शो में बताया कि उनका जीवन अभावों और संघर्ष में बीता है. पिता नशे के आदी थे. बेटी को पढ़ाने के खिलाफ थे, लेकिन मां ने विरोध के बावजूद स्कूल भेजा. पूजा ने दसवीं में स्कूल टॉप किया, जिससे समाज की सोच में बदलाव आया. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने शिक्षकों की मदद ली और परिवार को सहारा देने के लिए खुद भी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया. इस दौरान पढ़ाई थोड़ी पीछे छूट गई, लेकिन अब वह अपने पीएचडी के सपने को साकार करना चाहती हैं. अपने भाई-बहनों में सबसे अधिक शिक्षित पूजा ने हिम्मत और लगन से मिसाल कायम की है.
खेल में दिखा आत्मविश्वास
KBC के खेल में पूजा ने बेहतरीन आत्मविश्वास दिखाया. 5,000 रुपये के पहले सवाल में उन्होंने "सफेद कोट किस व्यवसाय के लोग पहनते हैं?" का सही उत्तर दिया. 10,000 रुपये के सवाल "इनमें से कौन-सा एक बंगाली नृत्य नहीं है?" का भी सटीक जवाब दिया. 15,000 रुपये के लिए "भारत से सबसे अधिक दूर कौन-सा द्वीप राष्ट्र है?" का उत्तर न्यूजीलैंड दिया. 20,000 रुपये के सवाल में उन्होंने "नालंदा जिले का मुख्यालय" बिहारशरीफ बताया. 25,000 रुपये के पड़ाव पर "कुंती का जन्म किनसे नहीं हुआ था?" का उत्तर सहदेव दिया. इसके बाद उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 1 लाख रुपये, और 50:50 लाइफलाइन से 2 लाख रुपये जीत लिए. नौवां सवाल आने तक समय समाप्त हो गया. अब पूजा शुक्रवार को खेल जारी रखेंगी.
Write a Response