जमशेदपुर: भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मीडिया प्रभारी अमर सिंह ने पीएम मोदी के जमशेदपुर दौरे पर खुशी जताई है. अमर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि वह देश की गरीब जनता को कोर्ट में त्वरित न्याय दिलाने के लिए पहल करें. सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देश भारत में 21वीं सदी के विकसित भारत में भी लोगों को न्याय के लिए अदालतों में भटकना पड़ रहा है. हालत इतने खराब हो चुके हैं की लोगों को न्याय के लिए 40 साल मुकदमा लड़ना पर रहा है. कई हत्या के मामलो में लोग बाइज्जत बरी हो जाते हैं, क्योंकि गवाही 20 साल बाद होता है. तब तक सबूत नष्ट हो जाते हैं या गवाह मर जाते हैं. कई जमीन विवाद जान बूझकर कोर्ट में लाया जाता है. जिनकी जमीन होती है वो दर-दर की ठोंकर खा रहे होते हैं. पिछले दिनों रिटायर हुए कई जजों ने न्यायिक प्रक्रिया पर चिंता जताई है. अमर सिंह ने पीएम से जनता की सहारा, रोज वैली, राजकॉम जैसे कंपनियों में फंसे पैसे दिलवाने कि पहल करने का निर्देश देने की कृपा करेंगे.





