ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड रऊफ अजहर, जैश हेडक्वार्टर में ही भारत ने खोद दी मसूद के भाई की कब्र
- Posted on May 8, 2025
- देश
- By Bawal News
- 173 Views

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने कंधार प्लेन हाईजैक के मास्टरमाइंड रऊफ अजहर को जन्नत पहुंचा दिया है. मसूद अजहर का भाई रऊफ जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छिपा था. भारत ने SCALP टारगेटेड मिसाइल को राफेल से फायर किया था, जिसने रऊफ के बंकर को भेदते हुए वहीं पर उसकी कब्र बना दी. रऊफ ने कंधार IC-814 हाईजैक को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं रऊफ अजहर भारत पर हुए तमाम आतंकी हमलों का भी जिम्मेदार था. वह बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे पर नमाज पढ़ाता भी नजर आया था. इसके बाद वो जैश हेडक्वार्टर के बंकर में छिप गया था. . रऊफ अजहर की मौत आतंक पर बड़ी चोट मानी जा रही है.
कौन है रऊफ अजहर
रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद और हरकत-उल-मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों की स्थापना करने वाला मसूद अजहर का भाई है. यह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है. रऊफ अजहर का जन्म 1975 में हुआ था. बचपन से ही उसकी जिंदगी में आतंकवाद का जहर घोला गया, जिससे वह केवल 24 वर्ष की आयु में IC-814 हाइजैक की साजिश का मास्टरमाइंड बन गया. जैश-ए-मोहम्मद में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. जब मसूद अजहर बीमारी के कारण गायब था, तब जैश-ए-मोहम्मद के बड़े फैसले रऊफ ही लेता था.
क्या था कंधार हाईजैक मामला
24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 को हाईजैक करके आतंकवादी अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे. वहां यात्रियों को बंधक बनाकर रखा गया था. इस मामले में 36 आतंकवादियों को रिहा करने और 860 करोड़ रुपये देने की मांग रखी गई थी. पांच आतंकवादियों ने प्लेन हाइजैक कर लिया था और इसे पाकिस्तान, अमृतसर, दुबई होते हुए कंधार, अफगानिस्तान में स्थित तालिबान-नियंत्रित क्षेत्र में ले गए थे. इस हाइजैक का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई था. इस ऑपरेशन की योजना रऊफ अजहर ने बनाई थी और वह इस साजिश में सक्रिय रूप से शामिल था. अब भारत ने इस मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को समाप्त कर दिया है.
Write a Response