जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने रांची में जेएमएम-कांग्रेस सांसदों से मांगा समर्थन, बोले- हेमंत सोरेन की गरिमा को कुचला गया

Add a subheading (32)-Zc8cXAncs0.jpg

Ranchi: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्पति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी शनिवार को रांची पहुंचे थे. सीएम हाउस में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस-जेएमएम के सांसदों से मुलाकात कर उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन मांगा. बैठक में कांग्रेस और जेएमएम के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने मौजूद होकर एकजुटता का परिचय दिया. सुखदेव भगत, प्रदीप यादव, कालीचरण मुंडा, महुआ माजी, जोबा मांझी और सरफराज अहमद सीएम हाउस में मौजूद थे. बैठक के बाद सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुआ. बी सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सीएम हेमंत सोरेन से 100 फीसदी उम्मीद है. हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया गया. उनकी गरिमा को कुचला गया. उनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाने वाले संवैधानिक पदाधिकारी उनकी गरिमा के उल्लंघन में शामिल हैं. 

जस्टिस रेड्डी ने संविधान का महत्व बताते हुए संविधान बनाने के पीछे का मकसद को समझने की जरुरत बताई . सुदर्शन रेड्डी ने भाईचारा और डिग्निटी को सबसे जरुरी चीज बताई . उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ई है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन पार्लियामेंट के सदस्य नहीं है. मैं बस इनका समर्थन मांग सकता हूं. माना कि संख्या बल कम है लेकिन मैं संख्या की बात नहीं कर रहा हूँ. मैं सब पार्लियामेंट के सदस्य से अनुरोध कर रहा हूं, अगर आपको लगता है की मैं काबिल नहीं हूं तो वोट मत देना, लेकिन अगर मैं काबिल हूं तो वोट देना.

जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कहा कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अनुमति देती है, तो वह उनसे मिलकर भी अपने लिए वोट मांगेंगे. जस्टिस रेड्डी का रांची दौरा विपक्षी गठबंधन की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response