Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट पर लगी रोक हटाये जाने के बाद JSSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिया है. सोमवार को जारी अधिसूचना में आयोग ने विभिन्न वर्गों के कुल सफल अभ्यर्थियों की सूची के साथ-साथ उन रोल नंबरों को भी प्रकाशित किया है जिन्हें संबंधित विभागों में नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी जा रही है. आयोग द्वारा जारी परिणाम में कुल 1,932 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.
वहीं हाईकोर्ट के आदेश की कंडिका 153 (4) के आलोक में 10 अभ्यर्थियों का परिणाम लंबित रखा गया है, जो भविष्य में SIT की अंतिम जांच रिपोर्ट से प्रभावित होगा. इस रिपोर्ट के आधार पर अन्य सफल अभ्यर्थियों की अनुचित कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं अनिवार्य प्रमाण पत्रों की अनुपलब्धता या अस्पष्टता के कारण भी कुछ अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग रखा गया है.
संबंधित अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए जानेवाले प्रमाणपत्रों के आधार पर आयोग के निर्णय के बाद परिणाम में संशोधन हो सकता है. परिणाम में संशोधन के दौरान सफल अभ्यर्थियों के आवंटित पद/कोटि में परिवर्तन भी हो सकता है. परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि अथवा टाइपिंग एरर के सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा.



