JMM के 63 सद्स्यीय कार्यसमिति की घोषणा, 8 उपाध्यक्ष और 5 महासचिव चुने गये, कल्पना सिर्फ कार्यसमिति सद्स्य... दिखिये पूरी लिस्ट
- Posted on May 5, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 190 Views
-QfimEX7Wzh.jpg)
Ranchi : जेएमएम के 13वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति का गठन किया गया था. जेएमएम ने आज कार्यसमिति में शामिल नेताओं की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के संस्थापक संरक्षक के रूप में शिबू सोरेन और अध्यक्ष के रूप में हेमंत सोरेन के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. आज जारी लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने 8 उपाध्यक्ष चुने हैं. इनमें नलिन सोरेन, स्टीफन मरांडी, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन, सविता महतो, सरफराज अहमद, मथुरा महतो, बैजनाथ राम और रामदास सोरेन शामिल हैं. विनोद पांडेय और सुप्रियो भट्टाचार्य महासचिव सह प्रवक्ता बनाये गये हैं. इनके अलावे तीन और महासचिव बनाये गये हैं, जिनमें फागू बेसरा, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर शामिल हैं.
4 सचिव बनाये गये हैं, जिनमें नंदकिशोर मेहता, अभिषेक प्रसाद पिंटू, पंकज मिश्रा और समीर मोहंती शामिल हैं. विनोद पांडेय कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. हेमंलाल मुर्मू, कुणाल षाडंगी, मनोज कुमार पांडेय को भी प्रवक्ता बनाया गया है. 63 सद्स्यीय कार्यकारिणी में 41 कार्यकारिणी सद्स्य बनाये गये हैं. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के अलावा, मंत्री दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनी, चमरा लिंडा और योगेंद्र महतो के अलावा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो भी कार्यसमिति सद्स्य की लिस्ट में शामिल हैं.
Write a Response