जयपुर में एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से नवाजा गया झारखंड

  • Posted on April 25, 2025
  • By Bawal News
  • 42 Views
1001286597-tBViWYE5Yv.jpg

Jaipur: इलेटस्  टेक्नो मीडिया और राजस्थान सरकार के संयुक्त प्रावधान से जयपुर में एक कार्यक्रम कराया गया, जहां देश के विभिन्न राज्यों से सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पदाधिकारी ने भाग लिया था, इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यह जानना था की IT के सेक्टर में कौन सा राज्य किस तरीके का नया प्रयोग कर रहा है. कार्यक्रम में झारखंड ने भी हिस्सा लिया जहां जैप आईटी के सीईओ राजकुमार गुप्ता ने राज्य के अंदर चल रहे कार्यों को प्रेजेंट किया. झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे विजिटर मैनेजमेंट सिस्टम को सेलेक्ट किया गया और इसके तहत एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से झारखंड को नवाजा गया है.


स्मार्ट गवर्नेंस से शहरवासियों को दे सकते हैं कई सुविधा: सीईओ 


जैप आईटी के सीईओ ने बताया कि विजिटर सिस्टम के तहत एक पोर्टल बनाया गया है, जहां से विजिटर QR कोड से खुद ब खुद पास जेनरेट कर सकते हैं. इससे आम लोगों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सीईओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट गवर्नेंस से हम शहर वासियों को कई महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं.

Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

Write a Response