झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव: मतदान जारी, देर रात तक आएगा परिणाम

jharkhand police-jqZjVM6ZBF.jpg

रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव में मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. राजधानी रांची के लाइन टैंक रोड स्थित पुलिस एसोसिएशन मुख्यालय में पुलिसकर्मी कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आम चुनावों की तर्ज पर, पुलिसकर्मी अनुशासनबद्ध तरीके से अपनी बारी का इंतजार कर मतदान कर रहे हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों से आए मतदाता संगठन के विभिन्न पदों के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं.

सात महत्वपूर्ण पदों के लिए हो रहा चुनाव

इस बार झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सात महत्वपूर्ण पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. शुक्रवार सुबह से मतदान शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त सचिव और संगठन सचिव पदों के लिए कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

प्रमुख पदों पर कड़ा मुकाबला

अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार सिंह और राहुल कुमार मुरमू के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद आफताब आलम, रमाकांत उपाध्याय, रोहित कुमार रजक और अशोक कुमार तिवारी मैदान में हैं. महामंत्री पद के लिए अरविंद प्रसाद यादव और संजीव कुमार के बीच मुकाबला हो रहा है. संयुक्त सचिव पद के लिए श्रीकांत शर्मा, मनोज पासवान, राकेश कुमार पांडे और संतोष कुमार महतो चुनावी समर में हैं, जबकि संगठन सचिव पद के लिए निर्मल कुमार यादव और मंटू कुमार साहू अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

चुनाव से पहले हुआ था महाधिवेशन

गुरुवार को झारखंड पुलिस संगठन का महाधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें संगठन की विभिन्न गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई. इसके बाद शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई.

रात तक आएगा परिणाम, शनिवार को शपथ ग्रहण

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव बेहद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे समाप्त होगी और देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है. विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के इस चुनाव पर पूरे राज्य के पुलिसकर्मियों की नजरें टिकी हुई हैं, और सभी को बेसब्री से अंतिम परिणाम का इंतजार है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response