अग्निवीरों के आश्रितों को 10 लाख अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा पर नौकरी देगी झारखंड सरकार

सरकार ने प्रदेश के 39.44 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बकाया एरियर माफ कर दिया है. यह उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली माफी योजना का लाभ ले रहे थे.

download-fHCXAeT2KP.jpg

रांची :  झारखंड सरकार अग्निवीर सैनिकों की पत्नी और आश्रितों को विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा पर नौकरी देने का फैसला लिया है. 10 लाख अनुग्रह अनुदान और एक आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी दी जाएगी. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के 39.44 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बकाया एरियर माफ कर दिया है. यह उपभोक्ता 200 यूनिट तक बिजली माफी योजना का लाभ ले रहे थे. इन उपभोक्ताओं पर कुल 3584 करोड़ रुपया बकाया था. कैबिनेट की बैठक में कुल 44 एजेंडों को मंजूरी दी गई.

 

इन एजेंडों को मिली मंजूरी

 

डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए भारत सरकार के साथ एमओयू को मंजूरी.

झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितकरण आयोग को 1 वर्ष के लिए एक्सटेंशन.

अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पर्यवेक्षिका की पुर्नबहाली के प्रस्ताव को स्वीकृति.

राज्य कर्मियों को महंगाई भत्ते की किस्त की स्वीकृति.

गृह विभाग में फिंगरप्रिंट डिपार्टमेंट में पदों की स्वीकृति.

रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर उपचार संयंत्र संचालक एवं अनुज्ञप्ति नियमावली 2024 के गठन को मंजूरी.

वाटर फिल्टर प्लांट के लिए नियमावली को मंजूरी.

डीके तिवारी फिर से बनेंगे झारखंड के निर्वाचन पदाधिकारी, 1 वर्ष के लिए होगा कार्यकाल.

लालपनिया पावर प्लांट में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए 275 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति.

झारखंड वक्फ नियमावली 2024 को मंजूरी.

नेतरहाट समेत झारखंड के चार विशेष विद्यालयों को आगे जारी रखने का फैसला.

एम्स देवघर में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाने की प्रस्ताव को मंजूरी.

पीएम पोषण सखी योजना में अब 12 महीने का मानदेय मिलेगा. पहले 10 महीने का मिलता था.

चाईबासा सदर अंचल में तीन नए हल्के का सृजन.

               

2
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response