झारखंड में 25 IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, विप्रा भाल बनी राज्यपाल की प्रधान सचिव, अरवा राजकमल सीएम के सचिव पद से हटे, देखें पूरी लिस्ट
- Posted on August 11, 2024
- झारखंड
- By Bawal News
- 137 Views
अरवा राजकमल को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाते हुए भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है.
रांची : झारखंड में 25 आईएएस अफसर की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई है विप्रा भाल को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है. वहीं राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है. अरवा राजकमल को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाते हुए भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है. खाद्य आपूर्ति सचिव अमिताभ कौशल को स्थानांतरित करते हुए आईटी सचिव बनाया गया है. कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव वाणिज्कर विभाग झारखंड के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. भवन निर्माण सचिव मनीष रंजन श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान के निदेशक बने हैं. पेयजल सचिव राजेश कुमार शर्मा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव आपदा प्रबंधन विभाग रांची के पद पर नियुक्त किया गया.
कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीकी को वन विभाग का सचिव बनाया गया है. महिला बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार को अपने कार्य के साथ उत्पाद सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. खान सचिव जितेंद्र कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उद्योग सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सचिव स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग उमाशंकर सिंह को खाद्य आपूर्ति विभाग प्रभारी सचिव का बनाया गया नगर आयुक्त रांची नगर निगम अमित कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक वाणिज्य कर आयुक्त बनाया गया है. स्वर्ण रेखा परियोजना जमशेदपुर के प्रशासक मंजूनाथ भजंत्री को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति रांची के मुख्य कार्यपालिका पदाधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है. भजंत्री मनरेगा आयुक्त के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
Write a Response