जयराम का वफादार निकला रंगदार

विधायक जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के नेता विनोद महतो और जीतेंद्र महतो पर मछली व्यापारी से 90 हजार रुपये रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. विनोद जयराम का खास है.

THUMBNAIL (3)-h0hO3kQjm7.jpg

रांची : डुमरी के विधायक जयराम महतो के साथ युवाओं की एक बड़ी फौज है. इस फौज में कई रंगदार भी शामिल हैं. समय-समय पर विधायक के रंगदार साथियों के कारनामे सामने आते रहते हैं. इस बार जयराम का एक और वफादार रंगदारी के आरोप में फंसा है. नाम है विनोद महतो. विनोद महतो विधायक जयराम का खास है. ये जयराम के साथ अक्सर देखा जाता है. विधानसभा सत्र के दौरान भी विनोद विधायक के साथ कई बार नजर आया था. विनोद पर एक मछली व्यापारी से 90 हजार रुपये रंगदारी वसूलने का आरोप लगा है. इसे लेकर निमियाघाट थाना में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

मछली व्यापारी से वसूला 90 हजार रंगदारी

आरोप है कि विनोद महतो और जीतेंद्र महतो ने मछली ले जा रहे ट्रक को रोककर पहले तो ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की और फिर ट्रक के मालिक से फोन पे नम्बर 9006397994 (जितेंद्र महतो) पर 90 हजार रुपया रंगदारी वसूला. इस मामले में बालुटुंडा निवासी राजकुमार मंडल ने निमियाघाट थाना में विनोद महतो और जीतेंद्र महतो पर केस दर्ज कराया है. इधर इस मामले में JLKM के प्रखंड अध्यक्ष अमित महतो ने कहा की जीतेंद्र महतो के खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर हुआ ये नहीं पता, लेकिन जीटी रोड़ पर अवैध मांगुर मछली का कारोबार चल रहा है, जिसकी शिकायत मिल रही थी. पुलिस को हमारे समर्थकों पर केस करने के बजाय अवैध मांगुर मछली के कारोबारियों पर केस करना चाहिए.

पहले भी पार्टी के नेता पर रंगदारी का लगा है आरोप

इससे पहले जयराम की पार्टी जेबीकेएसएस के अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रहे अकील अख्तर उर्फ रिजवान अंसारी पर भी बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा था. जेएलकएम ने इसपर कार्रवाई करते हुए रिजवान को पदमुक्त कर दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी ने अपनी जांच रिपोर्ट में रिजवान को बेकसूर बताया और गांडेय सीट से उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. हालांकि बाद में रिजवान ने झामुमो को समर्थन दे दिया.

4
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response