JAC Paper Leak : मजदूर बनकर सील पैक प्रश्नपत्र के पैकेट को ब्लेड से काटा, फिर PDF बनाकर किया वायरल

IMG-20250225-WA0008-CQA69A4mVA.jpg

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 10वीं प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपियों ने परीक्षा के हफ्ते भर पहले मजदूर बनकर ट्रक से प्रश्नपत्र के पैकेट उतारे. फिर ब्लेड से पैकेट को काटा गया और प्रश्नपत्र चुराकर उसका पीडीएफ बनाकर वायरल किया गया. गिरिडीह के न्यू बरगंडा से गिरफ्तार आरोपियों ने इसका खुलासा किया है. गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार 10 छात्रों से पूछताछ के बाद कोडरमा पुलिस को यह जानकारी मिली है. कोडरमा पुलिस को सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले में कई संदिग्ध लोग गिरिडीह में रह रहे हैं. इसी सूचना पर सोमवार रात करीब दो बजे कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा के दो घरों में छापामारी की, जहां से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

विधानसभा में पेपर लीक पर हंगामा


उधर पेपर लीक मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. सदन के बाहर बीजेपी के विधायकों ने अपने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. इन तख्तियों पर लिखा हुआ था. झारखंड में पेपर लीक का सिलसिला कब खत्म होगा. सरकारी तंत्र कमजोर होगा तो हर पेपर लीक होगा. पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए. हेमंत सोरेन की सरकार पेपर लीक सरकार है. बीजेपी विधायकों ने कहा कि इसकी सीबीआई जांच होगी तो सरकार में बैठे लोग चेहरे पर से नकाब उतरेगी. 

एसआईटी या सीआईडी से होगी जांच


पेपर लीक के इस मामले की एसआईटी या सीआईडी जांच होगी. स्कूली शिक्षा विभाग व साक्षरता विभाग इसकी अनुशंसा गृह विभाग को करने की तैयारी कर चुका है. यह अनुशंसा JAC की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. इससे पहले जैक ने शनिवार की शाम मैट्रिक परीक्षा प्रश्नपत्र लीक और वायरल होने के मामले पर शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपी. इसमें कोडरमा, गढ़वा और पूर्वी सिंहभूम में विज्ञान विषय के प्रश्न परीक्षा से पहले वायरल होने और संस्कृत विषय के पिछले साल के प्रश्न वायरल करने की रिपोर्ट दी है.

 

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response