JAC 10वीं का साइंस पेपर लीक, दो दिन पहले व्हाट्सएप ग्रुप में 350 रुपये में बिका था प्रश्नपत्र
- Posted on February 20, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 247 Views
-bgZsqT0HUv.jpg)
रांची : झारखंड में 11 फरवरी से शुरू हुई जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हुआ है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही कोडरमा में पेपर लीक हो गया था. जैक बोर्ड की जांच में इसे सही पाया गया है. अब परीक्षा रद्द कर दिया गया है. जैक ने आज सुबह 9.45 बजे प्रश्न पत्र का पैकेट खुलते ही वायरल प्रश्न पत्र से मिलान किया गया. मिलान में आरोप सही पाया गया है. बताया जा रहा है कि लीक पेपर वाट्सप ग्रुप में 350 रुपए में बिका था. जैक बोर्ड एग्जामिनेशन के नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए एक लिंक दिया जा रहा था जिसमें क्लिक करने के बाद ही कोई इससे जुड़ सकता था. छात्रों से पैसे की भी उगही क्यूआर कोड के माध्यम से की जा रही थी.
बता दें कि 19 फरवरी से ही विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने की बात चल रही थी. आज परीक्षा के बाद जब वास्तविक प्रश्न पत्र से मिलान करने पर लिखा हुआ प्रश्नपत्र हूबहू पाया गया. कोडरमा स्थित परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और राजकीय प्लस 2 स्कूल, सर्वोदय जमजा उच्च विद्यालय मरकच्चू केंद्र के विद्यार्थियों ने लीक प्रश्न पत्र से लीक प्रश्न पत्र के मैच होने की पुष्टि की.
छात्र नेता देवेंद्र महतो ने जैक सचिव से मिलकर पूरे मामले से अवगत भी कराया था. उन्होंने बताया था कि 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था. जैक सचिव से मुलाकात के दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था. साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप पर वायरल विज्ञान सैद्धांतिक के प्रश्नपत्र को भी दिखाया था.
इस पर जैक ने वेब नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी थी. जैक सचिव के हस्ताक्षर से जारी नोटिस में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को भ्रामक खबरों से बचना है. परिषद पूरी गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Write a Response