49 रुपये इन्वेस्टमेंट और 3 करोड़ का फायदा, पलामू के इस युवक की ऐसे चमकी किस्मत

WhatsApp Image 2025-04-10 at 13.49.01 (1)-z2ExFWNz3q.jpeg

Ranchi: पलामू के एक युवक ने 49 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया और उसे फायदा हो गया 3 करोड़ रुपये का. जिले के सदर प्रखंड के कौड़िया के तेलियाबांध में एक गरीब मजदूर के बेटा रवि मेहता ने dream11 में 49 रुपए लगाकर 3 करोड़ रुपए जीत हासिल की हैं. रवि मेहता गांव में ही एक छोटा सा किराना दुकान चलाते हैं. मेहता 8 सालो से dream 11 में टीम बनाकर किस्मत को आजमा रहे थे. इसी दौरान बुधवार को गुजरात और राजस्थान रॉयल में टीम बनाकर उन्होंने 3 करोड़ रुपए जीत हासिल कर सबको चौंका दिया हैं.

अबतक 5 लाख रुपये गंवा चुका है

रवि मेहता एक मजदूर का बेटा है. फिलहाल वह चियांकी रेलवे स्टेशन के बगल में एक किराना दुकान चलाता है. रवि पिछले 8 सालों से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था. इस दौरान वह अब तक तक इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख रुपये से अधिक गंवा चुका है. 9 अप्रैल को उनसे IPL के हर मैच की तरह गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच के लिए ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनायी. इस बार उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि वह रातों-रात करोड़पति बन गया.

बधाई देने वालों का लगा तांता

रवि की इस बड़ी जीत की खबर सामने आते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। फिलहाल युवक का परिवार बेहद खुश है। रवि कुमार ने बताया कि 2018 से dream 11 में टीम बनाते थे, अब तक dream 11 में 5 लाख से अधिक रूपेश हार चुका हूं। लेकिन कल गुजरात और राजस्थान रॉयल में टीम बनाया और 3 करोड रुपए जीते। जीतने के बाद एक करोड़ रुपये dream 11 से अपने खाते में विड्रोल कर लिया है और बाकी पैसे 24 घंटे के बाद खाते में विड्राल होगा।

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response