बिहार के जमुई में हिंसक झड़प के बाद दो दिन इंटरनेट बंद, 100 पर FIR, 8 गिरफ्तार
- Posted on February 17, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 442 Views

जमुई : जमुई में दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इसे देखते हुए 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह में रविवार को मंदिर में पूजा-पाठ करके प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद गांव तनाव फैल गया. इसे देखते हुए आज से दो दिन के लिए जमुई में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. 50 से 60 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
क्या है मामला
रविवार को हिंदू स्वाभिमान संगठन ने बलियाडीह के बजरंगबली मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था. पाठ खत्म होने के बाद उसमें शामिल लोग वापस जा रहे थे. इस दौरान एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजरने के दौरान उन पर पथराव शुरू हो गया. पथराव में करीब 400 लोग शामिल थे. इसमें नगर परिषद जमुई के उपाध्यक्ष पार्षद नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. पथराव में हिंदू स्वाभिमान संगठन की संयोजिका खुशबू पांडेय और कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं.
दो FIR दर्ज हुए
प्रशासन की ओर से दोनों पक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक पक्ष के लोगों पर बिना अनुमति और सूचना के जुलूस निकालने का, जबकि दूसरे पक्ष पर हमला करने और उपद्रव मचाने का आरोप है.
Write a Response