15 दिन में 242 करोड़ की शराब पी गये, 3.5 लाख केस बीयर भी गटक गये... शराब के शौकीनों ने बना दिया रिकॉर्ड
- Posted on September 26, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 516 Views
-OlPt5mJI5A.jpg)
Ranchi: झारखंड में नई शराब नीति के लागू होने के बाद शराब के शौकीनों की बल्ले-बल्ले हो गई है. महज 15 दिन में झारखंड के लोग 242 करोड़ की शराब पी गए. 3.5 लाख केस बीयर भी गटक गये. नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद सितंबर महीने के शुरूआती 15 दिनों के भीतर इतनी शराब की बिक्री हुई, जिसने साल भर के रिकॉर्ड को तोड़ कर रख दिया है. साल के किसी भी महीने में अबतक इतनी अधिक शराब की बिक्री कभी नहीं हुई थी. उत्पाद विभाग ने भी ये उम्मीद नहीं की थी इतनी जल्दी इतना बड़ा रिकॉर्ड बनेगा. नई उत्पाद नीति लागू होने के पहले अगस्त महीने में 3,09,602 केस बियर की बिक्री हुई थी. वहीं नई नीति के लागू होने के बाद एक सितंबर से 15 सितंबर तक 3,41,245 केस बियर की बिक्री हुई. यानी 15 दिन में ही पूरे राज्य में 31643 केस बियर ज्यादा बिकी.
सभी पुराने आंकड़े पीछे छूटे
आम तौर पर होली और न्यू इयर के दिनों में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री होती है, लेकिन इस बार सितंबर में ही बिक्री ने सभी पुराने आंकड़े पीछे छोड़ दिए. देसी शराब की बिक्री अगस्त के 12,158 केस से बढ़कर 46,119 केस पर पहुंची. वहीं देश में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की बिक्री 92,183 केस बढ़ी. विदेशी ब्रांड शराब की बिक्री भी लगभग तीन गुना हुई. अगस्त में 121 करोड़ की बिक्री हुई जबकि सितंबर के पहले 15 दिन में 242 करोड़ से ज्यादा की बिक्री हुई.
खुदरा दुकानदारों के पास स्टॉक की कमी नहीं
नई नीति लागू होने के समय एमआरपी और टैक्स संरचना में बड़ा बदलाव किया गया था. साथ ही लोकप्रिय ब्रांडों की उपलब्धता को लेकर विभाग के सामने चुनौती खड़ी हो गई थी. इसके बावजूद, विभाग की ओर से पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई. नतीजा यह हुआ कि खुदरा दुकानदारों के पास स्टॉक की कोई कमी नहीं रही और उपभोक्ताओं की मांग पूरी हो सकी.
अगस्त-सितंबर में बिक्री के आंकड़े
महीना बियर देसी शराब IMFL विदेशी शराब
अगस्त 3,09,602 केस 12,158 केस 1,69,139 केस 603 केस
सितंबर(15 दिन) 3,41,245 केस 46,119 केस 2,61,322 केस 1,793 केस
Write a Response