बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में राजद-कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल, खरगे, तेजस्वी ने की सीट शेयरिंग पर चर्चा
- Posted on April 15, 2025
- बिहार
- By Bawal News
- 177 Views

Ranchi : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजद और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आज दिल्ली में कांग्रेस और राजद की अहम बैठक हुई, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवक, राजद सांसद प्रो. मनोज झा और तेजस्वी के रणनीतिक सलाहकार संजय यादव मौजूद रहे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग, गठबंधन के स्वरूप और चुनावी एजेंडा को लेकर चर्चा हुई. दोनों दलों ने मजबूती के साथ एनडीए को चुनौती देने की रणनीति बनाई.
सीएम फेस पर क्या बोले तेजस्वी
मीटिंग खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी. तेजस्वी ने कहा "हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है. हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है. इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं."
इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है
बैठक के कांग्रेस अध्यक्ष बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है. आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाक़ात कर महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की.'' कहा कि, आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे. बीजेपी और उसके अवसरवादी ठगबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी. युवा, किसान-मज़दूर, महिलाएं, समाज के पिछड़े, अति पिछड़े व अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं.
Write a Response