खबर का असर: बाबूलाल मरांडी का एक्स हुआ वेरिफाइड
- Posted on September 23, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 421 Views

बवाल न्यूज की खबर का असर हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का एक्स प्रोफाइल वेरिफाइड हो गया है. 309.2 K फॉलोअर्स वाले बाबूलाल मरांडी के प्रोफाइल को एक्स ने अनवेरिफाइड कर दिया था. बवाल न्यूज में सोमवार को खबर चलने के बाद आज उनका प्रोफाइल फिर से वेरिफाइड हो गया है. खबर देखने के बाद उनका ट्विटर हैंडल चलाने वाले लोगों ने फिर से सब्सक्रिप्शन ले लिया है.
बवाल ने क्या खबर चलाई थी
एक्स पर बाबूलाल मरांडी के 309.2 K फॉलोअर्स हैं और वे हर दिन औसतन 8-10 पोस्ट और रिट्विट करते हैं. यानी उनका अकाउंट एक्स पर दूसरे बीजेपी नेताओं से ज्यादा एक्टिव है. इसके बाद भी प्रोफाइल को अनवेरिफाइड कर दिया गया गया है. इसका एक ही कारण हो सकता है कि मरांडी के एक्स प्रोफाइल का सब्सक्रिप्शन खत्म हो गया है. यानी रिचार्ज के अभाव में प्रोफाइल का वेरिफाइड नहीं रहा. चिंता की बात ये है कि प्रदेश बीजेपी के इतने बड़े नेता का प्रोफाइल अनवेरिफाइड है और उनका एक्स अकाउंट हैंडल करने वाले लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. अब पैसे की कमी नहीं है. फिर क्यों फिर से प्रोफाइल को वेरिफाइड नहीं कराया जा रहा. बीजेपी के कार्यकर्ता और बाबूलाल मरांडी के समर्थक इससे चिंतित हैं.
ऐसे लेते हैं सब्सक्रिप्शन
एक्स प्रोफाइल को वेरिफाइड करने के लिए और ब्लू टिक लेने के लिए तीन तरह का सब्सक्रिप्शन लिया जाता है. पहला बेसिक है. इसमें 141.67 रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है. दूसरा प्रिमियम है इसका सब्सक्रिप्शन एक महीने के लिए 356 रुपये में मिलता है. तीसरा प्रिमियम प्लस है. जो 2200 रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन देता है.
Write a Response