दोबारा आया ना तो यहीं गाड़ देंगे, खनन माफियाओं ने थानेदार को ऐसे हड़काया
- Posted on January 9, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 191 Views
पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर थाना प्रभारी को खनन माफियाओं ने बालू घाट में गाड़ देने की धमकी दी है. थाना प्रभारी अवैध खनन पर रोक लगाने गये थे, लेकिन उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ा.
चाईबासा : झारखंड में खनन माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है. नियम-कानून को ठेंगा दिखाकर ये माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं. खुलकर अवैध खनन कर रहे हैं. कहीं पुलिस-प्रशासन के संरक्षण में तो कहीं पुलिस-प्रशासन को धमका कर. ऐसा ही एक मामला पश्चिम सिंहभूम जिले में सामने आया है, जहां बालू माफिया खुलेआम बालू का अवैध खनन और तस्करी कर रहे हैं. जब पुलिस अवैध खनन कर रहे लोगों को पकड़ने पहुंची तो वे लोग भागे नहीं बल्कि उल्टे पुलिस को ही भगा दिया. मामला तांतनगर ओपी इलाके का है. तांतनगर थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल बालू माफियाओं को पकड़ने के लिए सुबह-सुबह सादे लिबास में संगन नदी के घाट पहुंचे थे, लेकिन हालत ऐसे बन गये कि उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.
बालू माफियाओं ने थानेदार को घेर लिया
जब थाना प्रभारी नदी के घाट पर पहुंचे उस वक्त दर्जनों ट्रैक्टर में बालू को लोड किया जा रहा था. पुलिस की टीम देखकर बालू माफिया वहां से भागे नहीं, बल्कि थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों को घेर लिया. सारे खनन माफिया और मजदूर बेलचा, कुदाल लेकर एकट्ठा हो गये. इस दौरान एक खनन माफियों ने थानेदर से कहा कि हमलोग पुलिस को मंथली पैसा देते हैं. माइनिंग विभाग को भी पैसा देते हैं. इसके बावजूद हमें कारोबार करने नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद तो सारे माफिया और मजदूर आक्रोश दिखाने लगे. इसी दौरान एक ने कहा कि दोबारा आया न तो यहीं गाड़ देंगे. किसी को कुछ नहीं पता चलेगा.
मौके की नजाकत समझ निकल गये थानेदार
मौके की नजाकत को समझते हुए थानेदार ने बड़ी नरमी से उन लोगों से डील करने की कोशिश की. खनन माफिया के कंधे पर हाथ रखकर उसे बालू चोरों का मुखिया घोषित कर दिया, लेकिन वे लोग घाट पर पुलिस की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. आखिरकार बालू चोरों को पकड़ने निकली पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा. इस मामले पर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल जो भी हो लेकिन इस वायरल वीडियो से यह तो साफ है कि पुलिस और माइनिंग विभाग को पैसे खिलाकर सालों से यह बालू माफिया सरकार को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा चुके हैं.
Write a Response