नए साल की शुरुआत में आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2026 से सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने की घोषणा की है. इसके साथ ही घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में भी जल्द कमी की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे करोड़ों परिवारों को सीधा फायदा मिल सकता है.
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. हालांकि, जहां इस साल कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कई बार कटौती की गई है, वहीं घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 9 मार्च 2024 के बाद से नहीं बदले गए हैं.
फिलहाल दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू LPG सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सालाना 9 सिलेंडर तक 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिससे उनके लिए सिलेंडर की प्रभावी कीमत 503 रुपये हो जाती है. कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये का है. कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर 1580.50 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये में उपलब्ध है.
कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट
LPG की कीमतों में संभावित कटौती की सबसे बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में आई भारी गिरावट मानी जा रही है. हाल के दिनों में कच्चा तेल करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है, जो 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. Oilprice.com के अनुसार ब्रेंट क्रूड फिलहाल 60.22 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. सप्लाई बढ़ने और डिमांड में सुस्ती के चलते कीमतों में दबाव बना हुआ है. इस साल क्रूड की कीमतों में करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो 2020 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है.
ग्राहकों को मिल सकता है सस्ता LPG
कच्चे तेल से पेट्रोल, डीजल और LPG जैसे उत्पाद तैयार होते हैं. रिफाइनिंग प्रक्रिया के दौरान पेट्रोलियम गैस निकलती है, जिसे LPG सिलेंडर में भरा जाता है. क्रूड ऑयल सस्ता होने से रिफाइनरियों का मार्जिन बेहतर हुआ है और माना जा रहा है कि इसका फायदा ग्राहकों को दिया जा सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले साल भी कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी तेजी की संभावना कम है, ऐसे में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम घटने की उम्मीद मजबूत बनी हुई है.



