तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 20 की मौत, कई घायल
- Posted on November 4, 2025
 - देश
 - By Bawal News
 - 28 Views
 
                                तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बजरी से भरे ट्रक और राज्य परिवहन निगम (आरटीसी) की बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक की बजरी बस पर गिर गई, जिससे मौके पर ही 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में 10 पुरुष, 9 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं.
यह हादसा रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल स्थित मिर्जागुडा के पास हुआ. पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, आरटीसी बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी और उसमें लगभग 70 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर छात्र और कर्मचारी थे. रविवार की छुट्टी के बाद सभी अपने घरों से लौट रहे थे. हादसे के बाद तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बस का मलबा हटाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया. अब तक बस कंडक्टर राधा सहित 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का भारी मलबा बस पर गिरने से दोनों वाहनों के चालक समेत कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 13 महिलाएं और एक दस माह की बच्ची भी शामिल हैं, जबकि 22 लोग घायल हैं.
तेलंगाना सरकार ने इस भीषण दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 7 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
राहत कार्यों की निगरानी के लिए परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने चेवेला के सरकारी अस्पताल का दौरा किया और मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये तथा टीजीएसआरटीसी की बीमा राशि के रूप में 2 लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की. घायल यात्रियों को भी सरकार की ओर से 2 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुए भीषण बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “रंगारेड्डी में बस दुर्घटना में कई लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करती हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पर कहा, “तेलंगाना बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
                  
            
         
                                                                                                        
                            
                            
Write a Response