बर्धमान में भीषण सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

  • Posted on August 15, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 147 Views
202508153481460-wFO2R1aD8l.jpg

पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला में हुए भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग गंगासागर से लौट रहे थे. मृतकों में दो महिलाए और आठ पुरुष शामिल हैं. बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे गंगासागर में पवित्र स्नान कर लौट रहे यात्रियों से भरी एक वाल्वो बस दुर्गापुर की ओर तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान फागुपुर के पास बस एक खड़े डंपर के पीछे तेज रफ्तार में जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर चौंक गए. लोगों ने बस में फंसे घायलों को निकालना शुरू किया. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. करीब 35 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो महिला यात्रियों सहित 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी गई.  घटना की सूचना मिलते ही बर्धमान पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की मदद से बस को ट्रक से अलग किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्क बनर्जी और जिलाधिकारी आयशा रानी अस्पताल पहुंचे. इस बीच, पूर्वी बर्धमान के पुलिस अधीक्षक सायक दास ने बताया कि यह बस किसी तीर्थ यात्रा पर जा रही थी. इसी दौरान, रास्ते में बस का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ.

बस में 5 बच्चों सहित कुल 45 यात्री सवार थे. हादसे में घायल 25 लोगों का इलाज बर्द्धमान मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से 3-4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि सड़क पर ट्रक का बिना चेतावनी खड़ा होना और बस की तेज रफ्तार इस भीषण दुर्घटना का कारण है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा.

 

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response