रांची
.
झारखंड प्रदेश में कुछ दिनों से एक तांत्रिक बाबा घूम रहे हैं
,
जिनका नाम हेमंता विस्वा सरमा है
.
घुसपैठ
-
घुसपैठ बोलकर झारखंड का बना काम बिगाड़ने में लगे हैं
.
यह कहना है पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का
.
उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री को अगर झारखंड की इतनी ही चिंता है तो एचईसी के बारे में क्यों नहीं बोलते हैं
.
एचईसी बंद होने के कगार पर है
.
केंद्र में उसकी सरकार है
. HEC
का अकाउंट फ्रीज हो गया है
.
उसके बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं
.
झारखंड जैसे प्रदेश से कितने लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं
.
यहां के आदिवासियों की जो जमीन लूटी गई उसको वापस करने की बात करनी चाहिए
.
असम में कितनी घुसपैठ हो रही है हेमंता बिस्वा सरमा को इसका आंकड़ा देना चाहिए
.
बंधु ने कहा कि तीन साल पहले झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए हेमंता बिस्वा सरमा ने मुझे भी फोन किया था
,
लेकिन मैंने फोन पर उनको बहुत डांट लगाया
.
बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में हेमंता के हाथ कुछ नहीं लगेगा
.
अगर उनमें हिम्मत है तो झारखंड के आदिवासियों की लूटी गई जमीन को वापस करने की बात करें
.
सरना कोड के बारे में उनके मुंह से एक भी बात नहीं निकलती है
.
बंधु तिर्की मंगलवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे
.





