हेमंत सोरेन ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, JTDC के LOGO और वेबसाइट का किया शुभारंभ
- Posted on September 11, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 26 Views

Jharkhand: झारखंड को मजबूत और विकसित राज्य बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. साथ ही, झारखंड पर्यटन विभाग एवं झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) के नए लोगो और वेबसाइट का भी लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज से आप सरकार का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. मुझे विश्वास है कि आप पूरी निष्ठा और कुशलता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे. खासकर शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाएं बेहतर बनाने में आपकी भूमिका अहम होगी."
योजनाबद्ध विकास की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों से शहरों की ओर तेजी से हो रहा पलायन शहरीकरण को बढ़ा रहा है. इस कारण शहरों का आकार और जनसंख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में शहरी क्षेत्रों का योजनाबद्ध और व्यवस्थित विकास अत्यंत आवश्यक है ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने आगाह किया कि अगर शहरी विकास अव्यवस्थित रहा, तो भविष्य में कई जटिल समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि झारखंड न सिर्फ खनिज संसाधनों से समृद्ध है, बल्कि इसकी प्राकृतिक सुंदरता भी बेजोड़ है. राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन यह क्षेत्र अब तक अपेक्षित विकास से वंचित रहा है. सरकार अब झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-विदेश में पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, “पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कई पहल की जा रही हैं. आज JTDC के नए लोगो और वेबसाइट के लोकार्पण से हम राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर सकेंगे और अधिक से अधिक सैलानियों को आकर्षित कर पाएंगे.”
पर्यटन से आर्थिक मजबूती और रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विकास से राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे. इससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी समृद्धि आएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का विशेष फोकस पर्यटन क्षेत्र के समग्र विकास पर है.
इस मौके पर नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि नव नियुक्त कर्मियों की सेवाएं शहरी सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाएंगी. साथ ही JTDC की वेबसाइट और लोगो के माध्यम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए CTMS एप्लीकेशन का भी बड़ा लाभ मिलेगा. सरकार के इन प्रयासों का निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम सामने आएगा.
Write a Response