28 से झारखंड में हेमंत राज 4.0, मोरहाबादी मैदान में लेंगे सीएम पद की शपथ
- Posted on November 24, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 66 Views
हेमंत सोरेन झारखंड में अबतक सबसे अधिक 4 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सीएम बन जाएंगे. इससे पहले हेमंत के पिता शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. हेमंत झारखंड में चौथी बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बनायेंगे.
रांची : झारखंड में 28 नवंबर से शुरू हो जाएगा हेमंत सोरेन पार्ट 4 सरकार का राज. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा की 56 सीटें जीतने के बाद इंडी गठबंधन ने रविवार को राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार को अपना इस्तीफा सौंपा. हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को 56 विधायकों का हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र सौंपा. राज्यपाल हेमंत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए नई सरकार बनने तक राज्य की कमान संभालने को कहा. राजभवन से निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने बताया कि वे रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को शपथ लेंगे. उन्होंने इंडी गठबंधन की शानदार जीत के लिए राज्य की जनता को फिर से बधाई दी. उनके साथ इंडी गठबंधन के कई नवनिर्वाचित विधायक, कांग्रेस के प्रभारी तारिक अनवर, गुलाम अहमद मीर समेत कई राजभवन पहुंचे थे.
विधायकों की बैठक में हेमंत चुने गये विधायक दल के नेता
इससे पहले सुबह 11 बजे से सीएम आवास में इंडी गठबंधन के विधायकों का आना शुरू हुआ. विधायकों के साथ करीब दो घंटे तक हेमंत सोरेन ने विचार-विमर्श किया. इसी बैठक में हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से इंडी गठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद हेमंत सोरेन शाम 4 बजे राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री बनेंगे हेमंत
हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके साथ ही हेमंत झारखंड में अबतक सबसे अधिक 4 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सीएम बन जाएंगे. इससे पहले हेमंत के पिता शिबू सोरेन और अर्जुन मुंडा तीन-तीन बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. हेमंत झारखंड में चौथी बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बनायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडी गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. झारखंड के अगले मुख्यमंत्री का नाम तो तय हो चुका है, लेकिन सबकी नजर हेमंत कैबिनेट पर है. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल में इंडी गठबंधन के किस दल को कितना मंत्री पद मिलेगा यह जल्द ही फाइनल हो जाएगा. चर्चा है कि हेमंत सरकार में झामुमो को 6, कांग्रेस को 3 और राजद-सीपीआईएमएल को एक-एक मंत्री पद मिलेगा.
Write a Response