5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का गठन
- Posted on December 3, 2024
- राजनीति
- By Bawal News
- 687 Views

Ranchi : झारखंड विधानसभा के सत्र से पहले 5 दिसंबर को हेमंत कैबिनेट का गठन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सभी मंत्री दोपहर 12 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे. जेएमएम से 6, कांग्रेस कोटे से 4 और राजद से एक मंत्री शपथ ले सकते हैं. झामुमो से कौन-कौन मंत्री बनेंगे यह लगभग तय है. अधिकांश पुराने चेहरे ही नये कैबिनेट में हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस से कौन-कौन मंत्री बनेंगे इसपर अबतक मंथन जारी है. राजद से भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. दोनों दलों के विधायक मंत्री पद के लिए अपने शीर्ष नेताओं से लगातार संपर्क में हैं. झामुमो में कैबिनेट को लेकर लगभग फॉर्मूला पार्टी के अंदर सेट हो गया है. वहीं कांग्रेस के कई विधायक दिल्ली से अपनी सेटिंग लगा रहे हैं, जबकि आरजेडी की राजनीति पटना शिफ्ट हो गई है, पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के निर्देश का इंतजार हो रहा है.
Write a Response