रांची
:
झारखंड में उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की मौत को लेकर बीजेपी हेमंत सरकार पर हमलावर है
.
बीजेपी कह रही है कि युवाओं की मौत की जिम्मेवार राज्य सरकार है
.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं की मौत के लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराया है
.
हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोविड वैक्सीन की वजह से उत्पाद सिपाही अभ्यर्थियों की जान गई है
.
रांची में मंईयां सम्मान योजना के दौरान सीएम ने कहा
,
उत्पाद सिपाही की भर्ती में लोग चलते
-
चलते मर जा रहे हैं
.
वह ऐसे नहीं मर रहे हैं
.
कोरोना काल में जो टीका लगाया गया है, उस गलत टीका की वजह से लोग मर रहे हैं
.
हम उसका भी हिसाब लेंगे
.
हेमंत ने कहा कि उस टीका को पूरा दुनिया में बंद कर दिया गया था
,
लेकिन हमारे भारत में उसका सप्लाई हुआ और नतीजा आज देश में अनेक लोगों की मौत हो
रही है
.
सर्दी
-
खांसी से लोग मर जा रहे हैं
.
चलते
-
चलते
,
दौड़ते
-
दौड़ते लोग मर जा रहे हैं
.
सिर्फ़ बुजुर्ग ही नहीं जवान लड़का
-
लड़की भी मर रहे हैं
.
अभी हाल में हमारे पूर्व सांसद की बेटी साधारण बीमारी में तुंरत खत्म हो गई
.
सीएम ने कहा
,
उस वैक्सीन को को पूरी दुनिया में बंद करने का नोटिस जारी हुआ
,
लेकिन इन लोगों ने पैसा और चंदा तसीली करने के लिए देशवासियों को वह वैक्सीन जबरदस्ती ठोकवा दिया
.
अपना
राज्य
तो
संभलता
नहीं
यहां
आ
जाते
हैं
जहर
घोलने
हेमंत सोरेन ने कहा कि
इनको
(
बीजेपी
)
संप्रादयिक तनाव फैलाने में मास्टर डिग्री प्राप्त है
.
अखबार भी पढ़ेंगे तो उसमें भी उसी तरह की बू आनी शुरू होगी
.
असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा को बिना नाम लिए घेरते हुए कहा कि एक नेता आते हैं असम से
.
लगता है हिंदू
-
मुस्लिम भड़काऊ भाषण फैलाने में सबसे अधिक डिग्री उन्होंने ले लिया है
.
यहां आए दिन आते हैं और तनाव का माहौल बनाने लगते हैं
.
कभी सरकार गिराने में लगते हैं
.
कभी हिंदू मुस्लिम करते हैं
,
लेकिन डरने की बात नहीं है
.
यहां के लोग गरीब जरुर हैं लेकिन स्वाभिमानी है
.
उनसे अपना राज्य तो संभलता नहीं है
.
यहां आ जाते हैं जहर घोलने
.
विपक्ष
के
साथियों
के
आंख
में
लग
गया
है
टीन
का
चश्मा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं को
कई रोजगार हमने दिया है
,
लेकिन हमारे विपक्ष के लोगों के आंखों में टीन का चश्मा लग गया है
.
ये लोग अंधे हो गये हैं
.
यहां के बीजेपी नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा था तो असम और मध्यप्रदेश से नेताओं को झारखंड भेजा गया है
.
इनको पता नहीं है कि पांच साल में एक भी जेपीएससी इन लोगों ने नहीं करवाया
.
हमलोगों ने आते ही जेपीएससी की परीक्षा करवाकर राज्य में
300
बीडीओ
,
सीओ
,
कलेक्टर बनाया
.
अभी वह सेवा दे रहे हैं
.
शिक्षकों और पंचायत सचिवों की नियुक्ति भी हमने की
.





