क्या JMM विधायक दशरथ गगराई ने चुराई है अपने भाई की पहचान... विपक्ष को मिल गया बड़ा मुद्दा क्या?
- Posted on September 29, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 552 Views
-PzdPGaebUz.jpg)
खरसावां से JMM के विधायक दशरथ गगराई पर चुनाव में फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. लालजी राम तियु नाम के एक शख्स ने खरसावां से तीन बार विधायक रहे दशरथ गगराई की पहचान पर सवाल उठाते हुए एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. शिकायतकर्ता ने 18 सितंबर को दिए गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में दावा किया है, दशरथ गगराई के नाम से वर्तमान में विधायक पद पर आसीन व्यक्ति वास्तव में रामकृष्ण गगराई हैं, जो असली दशरथ गगराई के बड़े भाई हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिये हैं.
विधायक ने आरोपों को किया खारिज
वहीं, विधायक दशरथ गगराई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि "मैंने हलफनामे और दस्तावेज जमा किए हैं, जिनकी विधानसभा चुनावों में तीन बार जांच की जा चुकी है. आरोप बेबुनियाद हैं. कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने पहली बार चुनाव लड़ा है. मुझ पर लगाये गये आरोप फर्जी और मनगढ़ंत हैं. जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है, वह खुद कई मामलों में दागी और सजायाफ्ता है. फिलहाल बेल पर है. हर बार उसका यही काम है. खुद को आरटीआइ कार्यकर्ता बताकर वह लोगों को ब्लैकमेल करता है. अब इसकी बातों के बहकावे में कोई नहीं आनेवाला है. शिकायतकर्ता की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि दरअसल, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शिकायतकर्ता अब जमानत पर बाहर हैं और सत्ता में बैठे लोगों पर ऐसे आरोप लगाने की उनकी आदत है.
विपक्ष बना सकता है बड़ा मुद्दा
इस विवाद ने झारखंड की राजनीति में हलचल मचा दी है. विपक्ष पहले से ही सत्ता पक्ष के विधायकों पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाता रहा है. ऐसे में यह प्रकरण विधानसभा चुनावी माहौल में एक और बड़ा मुद्दा बन सकता है.
Write a Response