पंचतत्व में विलीन हुए गुरुजी, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब... फूट-फूट कर रोए हेमंत
- Posted on August 5, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 108 Views
-a2MPqzfxpH.jpg)
Ranchi: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास नेमरा पहुंचा, जहां परिजनों ने दहाड़ मारकर रोते हुए उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार हुआ,पंचतत्व में हुए विलीन
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और उन्हें अंतिम विदाई दी गई, अब वे पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं.
शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया, जहां तमाम बड़े नेताओं और ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. इस दौरान उन्हें मुखाग्नि दी गई. शिबू सोरेन के निधन पर देशभर में शोक की लहर है, और झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
कल्पना सोरेन ने इस मुश्किल घड़ी में सासू मां को दिया साथ
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी रूपी सोरेन फफक कर रो पड़ीं, जिसे देखकर सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने उन्हें संभाला. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं.
सीएम हेमंत सोरेन की आंखें पिता शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा में हुईं नम
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को घाट ले जाने के लिए जैसे ही निकाला गया, सीएम हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े, उनके साथ उनके दोनों बेटों की आंखें भी नम थीं.
जनसैलाब ने शिबू सोरेन को दी अंतिम विदाई
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है, उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास से घाट ले जाया जा रहा है. बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है, जो उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. पूरा नेमरा गांव गमगीन है और शोक की लहर है. शिबू सोरेन के निधन पर देशभर में शोक की लहर है, और झारखंड में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिता को अंतिम विदाई दी.
Write a Response