उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
- Posted on July 28, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 152 Views
-BhB8Wrq4BH.jpg)
Hazaribag: कुख्यात अपराधी उत्तम यादव गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बरही और गोरहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चारों अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा है. ये लोग बिना नंबर प्लेट की कार में सवार होकर इलाके में लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद बरही एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से गोरहर थाना क्षेत्र के चामुदोहर के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान बंडासिंघा की ओर से आ रही एक संदिग्ध बेलोनो कार को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस को देखकर कार में सवार चार युवक भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस (.315 बोर), चार मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की कार बरामद हुई है. इनके नाम नितीश वर्मा उर्फ संटू, बिट्टू वर्मा उर्फ बिट्टू सोनी, जटाधारी यादव उर्फ मोदी और सुनील कुमार हैं. ये सभी चतरा जिला के रहने वाले हैं.
रंगदारी वसूलने निकले थे
पूछताछ के दौरान सभी इन लोगों ने बताया कि वे कुख्यात अपराधी उत्तम यादव के गिरोह से जुड़े हैं और उसी के निर्देश पर हजारीबाग जिले के विभिन्न हिस्सों में ठेकेदारों और व्यापारियों से रंगदारी वसूली के लिए निकले थे. गिरफ्तार आरोपियों में से एक जटाधारी यादव उर्फ मोदी पूर्व में भी चतरा सदर थाना में दर्ज एक आर्म्स एक्ट (कांड संख्या 406/2023) के मामले में नामजद है.
Write a Response