पत्रकारों को नैतिकता और कुपढ़ों को नसीहत... पहलगाम हमले पर HP सीएम का इस्तीफा मांगने वाले मंत्री का नया ड्रामा
- Posted on April 25, 2025
- राजनीति
- By Bawal News
- 323 Views

Ranchi : झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने पहले तो पहलगाम हमले को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का इस्तीफा मांगा, लेकिन दूसरे ही दिन उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई देते हुए पत्रकारों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया. मंत्री ने कहा कि जब नेताओं का काम पत्रकार करने लगें तो नेताओं को पत्रकारों का काम करना पड़ेगा. सुदिव्य सोनू को बीजेपी के जिन नेताओं ने भूगोल पढ़ने की नसीहत दी उन्हें ही मंत्री ने कुपढ़ बता दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री ने कहा कि राज्य की राजनीतिक जमात में 3 तरह के लोग हैं. एक पढ़े-लिखे, दूसरे अनपढ़ और तीसरे कुपढ़. दुर्भाग्य है कि कुपढ़ों की जमात ज्यादा दिखाई देती है.
मंत्री ने कहा कि कल मेरे बयान बाद मुझे भूगोल के ज्ञान पर बहुत कुछ बोला गया, लेकिन मैंने वह बयान जानबूझ कर इसलिए दिया था कि जब पत्रकार नेताओं वाले काम करने लगें तो नेताओं को तो पत्रकार का काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 1956 में एक रेल हादसे के बाद शास्त्री जी ने इस्तीफा दिया था. 1999 में एक रेल हादसे के बाद नैतिकता के आधार पर रेलमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया था. 2008 में मुंबई धमाके के बाद गृहमंत्री शिवराज सिंह पाटिल ने इस्तीफा दिया था. लेकिन पहलगाम हमले में 28 लोगों के मारे जाने के बाद किसी की जवाबदेही तय नहीं की गई. आखिर जवाबदेही किसकी है. कोई जवाबदेह मिल नहीं रहा था तो पड़ोसी राज्य के सीएम सुखविंदर सिंह का इस्तीफा मांग लिया.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर हमला करते हुए सुदिव्य कुमार ने कहा कि बाबूलाल ने मेरा बयान को फूहड़ बताया है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अपनी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय का भी बयान देख लें, जिन्होंने झारखंड से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा की बात कही है. उन्हें भी भूगोल पढ़ायें.
Write a Response