आतंक का अंत... मारा गया 5 लाख का ईनामी नक्सली कुंवर मांझी, कोबरा बटालियन का भी एक जवान शहीद
- Posted on July 16, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 285 Views

Bokaro : झारखंड में सुरक्षा बलों को एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. बोकारो जिला के गोमिया के बिरहोरडेरा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों में हुए मुठभेड़ में 5 लाख का ईनामी सीपीआई माओवादी कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर हो गये. इस मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन का भी एक जवान शहीद हुआ है. सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गये दोनों नक्सलियों के शव को सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया हैं. इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा सामान्य कपड़ों में था.
सुबह 5 बजे हुई मुठभेड़
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह इंटेलिजेंस इनपुट के जरिये सूचना मिली की बिरहोरडेगा जंगल में नक्सलियों का मूवमेंट हो रहा है. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने गुरुवार तड़के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. करीब 5 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है.
लंबे समय से बना था पुलिस के लिए सिरदर्द
मुठभेड़ में मारा गया नक्सली एरिया कमांडर कुंवर मांझी बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोर डेरा का रहने वाला था. वह सालों से बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में हिंसक वारदातों को अंजाम देता आ रहा था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए वह एक लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था। उसकी मौत को सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी के रूप में देखा है, जिससे इलाके में नक्सलियों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगा है.
नक्सलवाद को जड़ से मिटाएंगे : डीजीपी
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का संकल्प दोहराया है. उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.
Write a Response