चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, कई के घायल होने की सूचना
- Posted on August 13, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 87 Views

चाईबासा: जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ सौता के जंगली और पहाड़ी इलाके में उस समय हुई, जब सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल भी बरामद की है.
नक्सलियों की तलाश में जारी है सर्च ऑपरेशन
यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे लगातार सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है. फिलहाल सुरक्षा बल क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इलाके में कोई अन्य नक्सली छिपा न हो.
सारंडा और कोल्हान के जंगलों में सक्रिय हैं शीर्ष नक्सली
बताया जा रहा है कि भाकपा (माओवादी) के कई बड़े नेता — जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा — अपने दस्तों के साथ कोल्हान और सारंडा के जंगलों में सक्रिय हैं. इन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षा बल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं.
Write a Response