झारखंड पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, अफसरों और राजनीतिक दलों के साथ बैठक

आज टीम चार बैठकें करेगी. इसमें निर्वाचन आयोग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होगी. कल सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी और एसपी के साथ मीटिंग होगी.

Add-a-heading-29-300x200-VSypsB8WqW.jpg

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो सकता है. चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग की टीम रांची पहुंची है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आई है. 23 और 24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम की कई महत्वपूर्ण बैठकें निर्धारित है. 

आज चार बैठकें

टीम राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसी और सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें करेगी. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के. रवि कुमार ने बताया कि सोमवार को चार बैठकें निर्धारित हैं. निर्वाचन आयोग, छह राष्ट्रीय और तीन क्षेत्रीय दलों सहित नौ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से वार्ता करेगा.

कल जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, जिलों के एसपी के साथ बैठक

मंगलवार को पुलिस अधीक्षकों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ होगी बैठक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की टीम मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों, सभी जिलों के एसपी, महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों से भी मुलाकात करेगी. बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों, कानून व्यवस्था की स्थिति और चुनाव संबंधी अन्य मामलों की समीक्षा की जाएगी. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार चुनाव दो से तीन चरणों में कराए जाने की संभावना है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response