रांची-हजारीबाग में अंबा प्रसाद से जुड़े 8 ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई
- Posted on July 4, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 131 Views

Ranchi: बड़कागांव से कांग्रेस की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े आठ ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. विशेष रूप से यह कार्रवाई अंबा प्रसाद के करीबी संजीत के रांची के किशोरगंज इलाके में स्थित आवास, उनके निजी सहायक संजीव साव, मनोज दांगी और पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकानों पर चल रही है. इन सभी पर अवैध फंडिंग, अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े आरोपों की जांच के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
ED की छापेमारी आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है. इससे पहले मार्च 2024 में भी अंबा प्रसाद के विभिन्न ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद उनके पिता व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के अलावा शशि भूषण सिंह समेत कुल 17 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
Write a Response