आयुष्मान घोटाला मामले में रांची समेत 21 ठिकानों पर ED की रेड, जमशेदपुर में बन्ना गुप्ता के पूर्व ओएसडी के घर भी छापा

  • Posted on April 4, 2025
  • देश
  • By Bawal News
  • 284 Views
WINE 2-A - 2025-04-04T131224.076-1x6VnFC3Po.jpg

Ranchi : झारखंड में एक बार फिर ईडी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की है.  आयुष्मान घोटाला में रांची के अलावा कई अन्य शहरों में ईडी के रेड चल रही है. ईडी ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव और राजधानी के दो ठिकानों समेत देश के कुल 21 इलाकों में छापा मारा है. राजधानी के बरयातू थाना क्षेत्र स्थित अरविंद मार्ग के रश्मि एनक्लेव और रामेश्वरम लेन के श्यामा एनक्लेव में थर्ड फ्लोर पर रहने वाले सुजीत यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. ईडी ने जमशेदपुर में भी छापेमारी की है. मानगो स्थित नीलगिरी कॉलोनी में बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के ठिकानों पर रेड पड़ी है. यहां से ईडी को कई दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा भी जमशेदपुर के कई इलाकों में छापेमारी चल रही है. ईडी के अधिकारी ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के परिजनों से पूछताछ कर रही है. 

CAG रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई


आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ियों को लेकर दर्ज ईसीआईआर की जांच ईडी ने शुरू की है. विधानसभा में पेश सीएजी की रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया था कि फर्जी मरीजों का इलाज कर कई अस्पतालों ने करोड़ों का भुगतान करा लिया. इसके बाद ईडी ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने छापेमारी की है. 

झारखंड के 17, बंगाल के 2, दिल्ली-यूपी के 1-1 ठिकानों पर छापा

ईडी ने कुल 21 स्थानों पर छापेमारी की है. इनमें 17 झारखंड के, दो पश्चिम बंगाल में, एक दिल्ली का और एक उत्तर प्रदेश का ठिकाना शामिल हैं. जमशेदपुर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में फैले इस ऑपरेशन में ईडी ने थर्ड पार्टी असेसमेंट (टीपीए) एजेंसियों और अन्य संदिग्धों के ठिकानों को भी निशाना बनाया. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इस मामले में सीधे तौर पर जांच के दायरे में नहीं आए हैं, लेकिन उनके निजी सचिव रह चुके ओमप्रकाश पर कार्रवाई ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

0
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response