रांची में जमीन घोटाले को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
- Posted on September 23, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 460 Views
-bDt9EiUGY0.jpg)
Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी रांची में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी जमीन की खरीद-फरोख्त में कथित गड़बड़ी और अवैध लेनदेन की जांच के तहत की जा रही है. ईडी की टीमें सुबह से ही सक्रिय हो गईं और रांची के कांके स्थित कांके रिजॉर्ट, अशोक नगर, डोरंडा की शुक्ला कॉलोनी, रातू रोड, सुखदेव नगर और कडरू समेत कई स्थानों पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया. दुर्गा डेवलपर्स, जो अशोक नगर में स्थित है, वहां भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो ईडी को शक है कि जमीन के कारोबार में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं, जिसमें कई बिल्डरों और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े लोगों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. जांच के दौरान ईडी अधिकारी दस्तावेज खंगालने और पूछताछ में जुटे हुए हैं. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन-किन लोगों के परिसरों पर छापेमारी की गई है और ईडी को क्या अहम सुराग मिले हैं. लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी राज्य के बड़े जमीन घोटाले की जांच का हिस्सा है, जिसे लेकर पहले भी कई चरणों में कार्रवाई हो चुकी है.
गौरतलब है कि ईडी ने 10 जुलाई 2024 को भी कांके प्रखंड के चामा मौजा इलाके में विवादित जमीन की जांच की थी. उस समय सीएनटी (छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम) और सरकारी जमीन से जुड़े दस्तावेजों की गहन छानबीन की गई थी. टीम ने वहां स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनके बयान भी रिकॉर्ड किए थे.
ईडी की ताजा कार्रवाई ने रांची में हलचल मचा दी है. आम लोगों में यह जानने की उत्सुकता है कि इस घोटाले में किन बड़े नामों की संलिप्तता सामने आती है. फिलहाल, ईडी की टीमें तलाशी अभियान और पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं.
Write a Response