ECI का Operation Clean: झारखंड की 5 राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द, देशभर के 476 दल नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
- Posted on August 11, 2025
- देश
- By Bawal News
- 142 Views
-5GRPfDhZd4.jpg)
New Delhi: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मतदाता सूची के साथ-साथ अब राजनीतिक दलों की सफाई का भी अभियान शुरू कर दिया है. इलेक्शन कमीशन के ऑपरेशन क्लीन में झारखंड के 5 राजनीतिक दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा. वहीं देशभर के 476 राजनीतिक दल भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. चुनाव आयोग रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPP) की पहचान करने और उन्हें सूची से हटाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. इसी के तहत 476 पार्टियों पर कार्रवाई की गई है. वहीं इससे पहले आयोग ने 334 पार्टियों को सूची से बाहर किया था. यह कारर्वाई वैसी गैर राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जो 2019 से लगातार 6 वर्षों तक एक भी चुनाव लड़ने की अनिवार्य शर्त को पूरा नहीं कर पाए हैं.
पहले चरण में 334 दलों को सूची से हटाया जा चुका है
अभियान के पहले चरण में आयोग 9 अगस्त को 334 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूची से पहले ही हटा चुका है, जिससे लिस्टेड RUPP की संख्या अब घटकर 2,854 से 2,520 हो गई है. जिन राजनीतिक दलों को लिस्ट से हटाने की कार्यवाही शुरू हुई है. उनमें उत्तर प्रदेश की 121, पंजाब की 21, राजस्थान की 18, तमिलनाडु की 42, आंध्र प्रदेश की 17, असम की तीन, बिहार की 15, चंडीगढ़ की एक, छत्तीसगढ़ की सात, दिल्ली की 41, गोवा की 5, गुजरात की 10 और हरियाणा की 17, हिमाचल की दो, जम्मू कश्मीर की 12, झारखंड की 5, कर्नाटक की 10 केरल की 11, मध्य प्रदेश की 23, मणिपुर की 2, मेघालय की 4, मिजोरम की 2, नगालैंड की 2, ओडिशा की 7, तेलंगाना की 9, त्रिपुरा की 1, उत्तराखंड की 11, पश्चिम बंगाल की 12 और अंडोमान-निकोबार की एक राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.
चुनावी व्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने की शुरुआत
देश में चुनावी व्यवस्था को साफ-सुथरा बनाने के लिए चुनाव आयोग ने पहले बिहार से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की शुरुआत हुई, और 65 लाख से ज्यादा वोटर बाहर हो गए. अब इलेक्शन कमीशन 476 पार्टियों को रजिस्टर्ड दलों की लिस्ट से बाहर करने जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा 121 दल यूपी के हैं, जबकि दिल्ली के 41 और महाराष्ट्र के 44 दल हैं. 2019 से अब तक इन 476 दलों ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है. ऐसे में इन्हें हटाने का रास्ता साफ है. आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन दलों को कारण बताओ नोटिस भेजें और सुनवाई करें. इसके बाद ही आयोग अंतिम फैसला लेगा.
झारखंड के यह 5 दल हैं ट्रेसलेस
झारखंड के जिन 5 राजनीतिक दलों का चुनाव आयोग को ट्रेस नहीं मिल रहा है उनमें देवघर का भारत विकास मोर्चा, पलामू की भारतीय जनमुक्ति पार्टी एवं मानव मुक्ति मोर्चा, गढ़वा का नवजवान संघर्ष मोर्चा और रांची का राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी शामिल है.
Write a Response