10 जुलाई को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा अपनी बकाया राशि
- Posted on July 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 137 Views

Ranchi: राजधानी रांची में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. होटल रेडिसन ब्लू में होने वाली बैठक की तैयारी पूरी हो चुकी है, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक में झारखंड सरकार केंद्र के समक्ष अपनी कई मांगें रखेगी. इनमें केंद्र से बकाया राशि की मांग, विशेष केंद्रीय अनुदान की मांग, एसआरइ फंड बहाली की मांग, बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ लंबित मामलों पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
झारखंड सरकार कोयला कंपनियों पर 1.36 लाख करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन के तहत 6,000 करोड़ रुपये और विधवा, वृद्धा पेंशन मद में 300 करोड़ रुपये बकाया राशि की मांग केंद्र सरकार से करेगी. वहीं राज्य सरकार की ओर से उग्रवाद प्रभावित और सुदूरवर्ती इलाकों में विकास योजनाओं के लिए विशेष केंद्रीय सहायता की मांग दोबारा की जायेगी. उग्रवाद प्रभावित 14 जिलों में बंद कर दिए गये SRE फंड को फिर से शुरू करने की भी मांग करेगी. बैठक में बिहार के साथ परिसंपत्ति और देनदारी बंटवारा, तथा पश्चिम बंगाल के साथ जल बंटवारे के मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
ये लोग होंगे बैठक में शामिल
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा के अलावा मुख्य सचिव अलका तिवारी, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत कुल 68 लोग हिस्सा लेंगे. बिहार सरकार के दो मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उपमुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग भी बैठक में भाग लेंगे. वहीं पश्चिम बंगाल से मंत्री चंद्रिका भट्टाचार्य बैठक में शामिल होंगी.
10 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
बैठक को लेकर रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में 10 जुलाई को बड़ा बदलाव किया गया है. सुबह 8 बजे से रांची के कई प्रमुख मार्गों का वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. वहीं विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है.10 जुलाई की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक रांची शहर में बड़े मालवाहक वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. वहीं बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
Write a Response