चान्हो के आनंद शीला आश्रम में डबल मर्डर, आश्रम में घुसकर मारी गोली

WhatsApp Image 2025-03-06 at 16.01.26-57bNQnmOVS.jpeg

रांची : जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के आनंद शीला आश्रम में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. आश्रम में घुसकर बंदूकधारियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. मारे गए लोगों की पहचान राजेंद्र यादव और महेश के रूप में हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

गौरतलब है कि चान्हो थाना क्षेत्र के चौड़ा चामा में यह आश्रम है. राजेंद्र यादव और महेश दोनों लंबे समय से इसी आश्रम में रह रहे थे. बताया जाता है कि रात लगभग एक बजे कुछ हथियारबंद अपराधी आश्रम पहुंचे और राजेंद्र यादव और महेश पर फायरिंग करने लगे. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग चुके थे. इसके बाद लोगों ने चान्हो पुलिस को घटना की जानकारी दी.

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले महेश की मौत हो गई. वहीं राजेंद्र ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. फिलहाल इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

1
Author
No Image
Content creator
Bawal News

Someone who likes to write and teach

You May Also Like

Write a Response