जरमुंडी में डायरिया का प्रकोप!, 10 दिन में 4 लोगों की मौत
- Posted on July 17, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 191 Views
-JZ768MBIlR.jpg)
Dumka : उपराजधानी के जरमुंडी प्रखंड मे डायरिया का प्रकोप फैल गया है. प्रखंड के बेदिया गांव के चमराबहियार गांव में 10 दिन में 4 लोगों की डायरिया से मौत की खबर है. पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी है कि अबतक 4 लोगों की डायरिया से जान जा चुकी है. 7 जुलाई को संगीता मरांडी की मौत हुई. 13 जुलाई को संगीता के पुत्र अरविंद सोरेन की मौत हुई और कल रात बबलू किस्कू और सोना बास्की की मौत हुई है.
बादल पत्रलेख ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से बात की है और उन्हें पूरी जानकारी देकर जल्द से जल्द मेडिकल टीम भेजने की अपील की है. डीसी ने गांव में मेडिकल टीम भेजने की बात कही है.
वहीं गांव में 4 लोगों की मौत के बाद लोगों में काफी घबराहट है. कई लोग अभी भी बीमार हैं. बता दें कि यह गांव बासुकीनाथ मेला क्षेत्र से सटा हुआ है. सावम महीने में हजारों लोग रोज बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द एक्शन लेना होगा.
Write a Response