हजारीबाग में NTPC केरेडारी कोल माइंस के DGM की गोली मारकर हत्या
- Posted on March 8, 2025
- झारखंड
- By Bawal News
- 737 Views
-bX3BZlWSPF.jpg)
हजारीबाग : NTPC केरेडारी कोल माइंस के DGM की अपराधियों ने हजारीबाग में गोली मारकर हत्या कर दी. अज्ञात अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह में एनटीपीसी के पदाधिकारी कुमार गौरव को गोली मारी और फरार हो गये. वे डीजीएम डिसपैच के तौर पर केरेडारी में अपनी सेवा दे रहे थे. गोली लगने के बाद डीजीएम को हजारीबाग लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद हजारीबाग के एसपी और एनटीपीसी के सभी सीनियर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये है.
Write a Response