CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद हटाये गये दिल्ली पुलिस कमिश्नर, सतीश गोलचा नए कमिश्नर
- Posted on August 21, 2025
- देश
- By Bawal News
- 116 Views
-EWxY2isxPS.jpg)
New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को सीएम हाउस में हमला हुआ और हमले के दूसरे दिन गुरुवार को एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह तिहाड़ जेल के महानिदेशक सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. उनकी नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जिस दिन वह कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक जारी रहेगी.
एसबीके सिंह को 1 अगस्त को गृह मंत्रालय ने कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था. वहीं, सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे इससे पहले दिल्ली पुलिस में डीसीपी, जॉइंट कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान उन्होंने स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं फरवरी 2022 से जून 2023 तक वे अरुणाचल प्रदेश के DGP भी रहे. बाद में उन्हें दिल्ली वापस बुला लिया गया.
Write a Response